×

KKR vs DC, Head to Head, IPL 2021: दिल्‍ली-कोलकाता में से किसका पलड़ा है बारी ? जानें इतिहास पर एक नजर

KKR vs DC, Head to Head, IPL 2021: दिल्‍ली केपिटल्‍स ने 10 में से आठ मैच जीतकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 27, 2021, 08:33 PM (IST)
Edited: Sep 27, 2021, 08:33 PM (IST)

KKR vs DC Head to Head IPL 2021: Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मंगलवार दोपहर को एक अहम भिड़ंत होने वाली है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो दिल्‍ली शुरू से ही शीर्ष टीमों में शुमार रही है और वो पहले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर चुकी है. दिल्‍ली के पास 16 अंक हैं. औपचारिक तौर पर तो दिल्‍ली को प्‍लेऑफ में नहीं माना जा सकता है लेकिन आईपीएल इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है जब 16 अंक प्राप्‍त टीम प्‍लेऑफ में नहीं पहुंची हो.

दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को पिछले ही मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से दो विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. कोलकाता के वेंकटेशन अय्यर और शुबमन गिल इस वक्‍त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कप्‍तान इयोन मोर्गन के उम्‍मीद रहेगी कि ये सलामी जोड़ी दिल्‍ली के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करेगी. कोलकाता ने 10 मैचों में चार जीत दर्ज की है. यहां से उसके लिए प्‍लेऑफ की राहें इतनी आसान नहीं होने वाली हैं. उन्‍हें आगे आने वाले मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. अन्‍यथा उन्‍हें बाकी टीमों के प्रदर्शन पर ही निर्भर होकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की राहें देखनी होंगी.

कोलकाता-दिल्‍ली का आमना-सामना (KKR vs DC Head to Head)

TRENDING NOW

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स कुल 27 बार आईपीएल में आमने-सामने आई हैं. इनमें से 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है. दिल्‍ली उनसे कम यानी 13 मैचों को अपने नाम कर पाई है. दोनों ही टीमें हार-जीत के मामले में एक दूसरे के बराबर ही नजर आती हैं. अब देखना होगा कि बुधवार को रिषभ पंत की टीम बाजी मारती है या फिर इयोन मोर्गन के धुरंधरों को जीत मिलती है.