Advertisement

ईसीबी ने किया औपचारिक ऐलान, Brendon McCullum को इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम का मुख्‍य कोच किया गया नियुक्‍त

ब्रेंडन मैक्‍कुलम इस साल आईपीएल के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का साथ छोड़ देंगे. उन्‍हें इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम की जिम्‍मेदारी चार साल के लिए सौंपी गई है.

ईसीबी ने किया औपचारिक ऐलान, Brendon McCullum को इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम का मुख्‍य कोच किया गया नियुक्‍त
Updated: May 12, 2022 7:35 PM IST | Edited By: India.com Staff

कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्‍य कोच ब्रेंडन मैक्‍कुलम (Brendon McCullum) को इंग्‍लैंड क्रिकेट टेस्‍ट टीम (England Cricket Test Team) का नया मुख्‍य कोच नियुक्‍त कर दिया गया है. ईसीबी ने गुरुवार शाम को इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है. मैक्‍कुलम के साथ इस पद के लिए चार साल का करार किया गया है. मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद मैक्‍कुलम कोलकाता के कोच पद से इस्‍तीफा दे देंगे. वो इससे पहले सीपीएल में ट्रेनबर्गो नाइटराइडर्स के मुख्‍य कोच भी रह चुके हैं. हालांकि एक राष्‍ट्रीय टीम का मुख्‍य कोच बनने का उनका यह पहला अनुभव है.

साल 2004 से 2016 के बीच ब्रेंडन मेक्‍कुलम ने न्‍यूजीलैंड की राष्‍ट्रीय टीम के लिए 101 टेस्‍ट मैच खेले. इस दौरान 38 से अधिक की औसत से उनके बल्‍ले से 6,453 रन आए. टेस्‍ट क्रिकेट में उनका करियर बेस्‍ट भारत के खिलाफ है जब उन्‍होंने साल 2014 में 302 रन की पारी खेली थी. अब तक भी वो न्‍यूजीलैंड के क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्‍लेबाज हैं. उन्‍हें एक विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के तौर पर जाना जाता है.

ब्रेंडन मैक्‍कुलम साल 2013 से रिटायरमेंट तक 31 टेस्‍ट मैचों के दौरान न्‍यूजीलैंड की टीम के कप्‍तान रहे. वो साल 2015 में न्‍यूजीलैंड की टीम को विश्‍व कप के फाइनल तक लेकर पहुंचे.

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement