×

Krunal Pandya की हुई घर वापसी, श्रीलंका दौरे पर हुआ था कोरोना

Krunal Pandya कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद श्रीलंका में आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेल पाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 5, 2021 4:45 PM IST

Krunal Pandya back home from Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर कोरोना वायरस की चपेट में आई भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इतना ही नहीं वो अब वापस स्‍वदेश भी लौट आए हैं. संक्रमित होने के बाद उन्हें भारतीय टीम से अलग रखते हुए एकांतवास में भेज दिया गया था. वो टीम इंडिया के साथ वापस घर नहीं आ पाए थे.

बता दें कि भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के दौरान पता चला था कि क्रुणाल पांड्या को कोरोना हुआ है. इसके बाद उनके नजदीकी संबंध में आए आठ अन्‍य भारतीय क्रिकेटर्स को भी एकांतवास में भेज दिया गया था. शिखर धवन की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज के दौरान अनुभवहीन टीम के साथ मैदान में उतरी थी.

टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भारत को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. श्रीलंका ने 2-1 से इस सीरीज पर कब्‍जा किया. आखिर दो मैचों में भारत की टीम केवल पांच बल्‍लेबाजों के साथ ही मैदान में उतरी. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि भारत के पास खिलाने के लिए इससे अधिक बल्‍लेबाज उपलब्‍ध ही नहीं थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आए युजवेंद्र चहल और कृष्‍णप्‍पा गौतम भी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यहां बता दें कि चहल और गौतम अभी भी श्रीलंका में ही हैं. अनिवार्य क्‍वारंटीन पूरा करने के बाद ही वो वापस भारत आ पाएंगे.

TRENDING NOW

क्रणाल पांड्या गुरुवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्‍टेडियम पर पहुंचे. एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्‍वीर शेयर की. सीनियर पांड्या अब अगले महीने यूएई में आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.