×

Krunal Pandya Covid-19 Health Update: क्रुणाल पाड्या ने की है बदन दर्द की शिकायत, गला भी है खराब, हालांकि…

Krunal Pandya Covid-19 Health Update: क्रुणाल पाड्या के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दूसरा टी20 स्‍थगित कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 27, 2021 6:25 PM IST

Krunal Pandya Covid-19 Health Update: कोराना वायरस की चपेट में आए भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की मेडिकल कंडीशन के संबंध में ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या का गला खराब है. हालांकि फिलहाल उन्‍हें बुखारा होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. उन्‍होंने बदन दर्द की भी शिकायत की है.

क्रंणाल पांड्या (Krunal Pandya) आठ साथी क्रिकेटर्स के करीबी संपर्क में आए थे. जिसे देखते हुए सभी को क्‍वारंटीन कर दिया गया है. बीसीसीआई का कहना है कि रिपोर्ट आने तक किसी प्रकार का रिस्‍क नहीं लिया जा सकता है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, “हार्दिक पांड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कृष्‍णप्‍पा गौतम, देवदत्‍त पडीक्‍कल बीते कुछ दिनों से क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए हैं. अन्‍य तीन क्रिकेटर्स का नाम अभी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि पृथ्‍वी शॉ भी इसमें शामिल हैं.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, “ आर प्रेमदास स्‍टेडियम में आज होने वाला टी20 मुकबला अब 28 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. मंगलवार सुबह मैच से पहली सभी भारतीय क्रिकेटर्स का रैपिड एंटिजन टेस्‍ट किया गया, जिसमें क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली.”

जय शाह ने कहा कि मेडिकल टीम ने भारतीय टीम के आठ ऐसे क्रिकेटर्स का पता लगाया है जो क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के करीबी संपर्क में आए हैं. “पूरे भारतीय दल का  आरटीपीसीआर टेस्‍ट कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम छह बजे आएगी. अगर सभी लोग रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए तो बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा.

TRENDING NOW

बता दें कि गुरुवार को पहले से ही सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला प्रेम दास स्‍टेडियम में शेड्यूल है. ऐसे में भारतीय टीम बुधवार और गुरुवार लगातार दो दिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. इस घटना के बाद पृथ्‍वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के इंग्‍लैंड में सीनियर टीम का हिस्‍सा बनने की योजना पर भी फर्क पड़ सकता है.