×

IND vs SA 1st Test: विराट ने फिर 8-9 स्‍टंप की गेंद को छेड़ने के चक्‍कर में गंवाया विकेट, निराश फैन्‍स बोले...

विराट कोहली जिस वक्‍त आउट हुए वो करीब 100 गेंद (IND vs SA 1st Test) खेल चुके थे और 35 रन बनाकर डटे हुए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2021 8:38 PM IST

भारतीय टीम (Team India) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्‍कर में (IND vs SA Test) आउट हो गए. सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) खेले जा रहे मुकाबले में लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में वो स्लिप में लपके गए. विराट काफी समय से इसी तर्ज पर बाहर की गेंद को लापरवाही से छेड़ने के चक्‍कर में आउट हो रहे हैं. ऐसे में रविवार को जब एक बार फिर उन्‍होंने ऐसा ही किया तो वो फैन्‍स के निशाने पर आ गए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में 94 गेंदों का सामना कर 35 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से चार चौके लगाए. 100 के करीब गेंद खेलने के बाद वो काफी सेट नजर आ रहे थे. वो केएल राहुल के साथ 82 रन की साझेदारी भी बना चुके थे. ऐसे में आठवे व नौवें स्‍टंप की गेंद को छेड़ने की क्‍या जरूरत थी.