×

Lords Test के चौथे दिन सुबह लंदन में हुई हल्‍की बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

London Weather Forecast 15 August: Lords Test के चौथे दिन आज भारत को अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 15, 2021 3:33 PM IST

London Weather Forecast 15 August Lords Test India vs England, 4th Day 

लॉर्ड्स टेस्‍ट के चौथे दिन की शुरुआत के साथ ही अब भारत को बल्‍लेबाजी करनी है. मैदान में रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम को बड़ी बढ़त दिलाकर इंग्‍लैंड के समक्ष बड़ा लक्ष्‍य सेट करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. इससे पहले टीम इंडिया के लिए रविवार को स्‍वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ी समस्‍या सामने आई. लंदन में इस वक्‍त हल्‍की बारिश हो रही है.

बना रहेगा बादलों का जमावड़ा

रविवार सुबह से ही लंदन में बारिश का माहौल बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. हल्‍की बारिश भी हो चुकी है. बूंदा-बांदी के चलते रविवार तड़के पिच को कवर्स से ढककर रखा गया था. हालांकि फिलहाल मैच से ठीक पहले कवर्स हटा दिए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो रविवार को मैच शनिवार जैसा नहीं रहेगा. हालांकि चौथे दिन मैच में बारिश के चलते ज्‍यादा विघन पड़ने की संभावना बेहद कम है. लंदन में उमस का स्‍तर 65 प्रतिशत तक रहने वाला है.

भारत को होगी बल्‍लेबाजी में समस्‍या

बारिश और आसमान में बादल होने के कारण चौथे दिन बल्‍लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम के लिए समस्‍या पैदा हो जाएगी. इंग्‍लैंड में बारिश के बाद  पिच पर गेंद काफी स्विंग लेने लगती है. ऐस में अब भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए जेम्‍स एंडरसन का सामना करना मुश्किल भरा हो सकता है.

इंग्‍लैंड के पास है बढ़त

चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड की टीम आखिरी गेंद पर 391 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई थी. मेजबान टीम को 27 रनों की बढ़त मिली। जो रूट ने नाबाद 180 रन बनाए. भारत की टीम ने इससे पहले केएल राहुल के शतक की मदद से 362 रन बनाए थे.

TRENDING NOW