×

LPL 2021: श्रीलंका में पाक क्रिकेटर्स की अचानक क्‍यों बढ़ानी पड़ी सुरक्षा ? गुस्‍से में हैं श्रीलंका के फैन्‍स

श्रीलंका में रविवार को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) की शुरुआत हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2021 5:39 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) की शुरुआत रविवार को हो गई है. हाल ही में पाकिस्‍तानी सरजमीं पर श्रीलंकाई नागरिक को भीड़ द्वारा जिंदा जला दिया गया था. जिसे देखते हुए श्रीलंका में खेलने गए पाकिस्‍तान के क्रिकेटर्स की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है. श्रीलंका में इस वक्‍त इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. पाकिस्‍तान के सियालकोट में एक फैक्‍ट्री के मैनेजर की भीड़ ने हत्‍या कर दी थी. उसपर कथित तौर पर ईश निन्‍दा कानून का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया गया था.

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) में इस वक्‍त पाकिस्‍तान के शोएब मलिक (Shoabi Malik) , मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) , वहाब रियाज (Wahab Riaz) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafiz) समेत कई क्रिकेटर खेल रहे हैं. एसएलसी के एक शीर्ष अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के सभी क्रिकेटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

TRENDING NOW

रविवार को शुरू हुआ यह टी20 लीग 23 दिसंबर तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में नामीबिया और यूएई के साथ सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें हालांकि कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है. पाकिस्तान में भीड़ ने शुक्रवार को श्रीलंका के नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना की पीटने के बाद जलाकर हत्या कर दी थी.