×

IPL 2022- LSG vs KKR Dream11 Team: लखनऊ सुपर जायंट्स से कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत, ड्रीम टीम में इन्हें दें मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हार हल में जीत का जोर लगाएगी. ऐसे में उसके इनफॉर्म खिलाड़ी ड्रीम टीम में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 6, 2022 8:40 PM IST

PBKS vs RR Dream11 Team Prediction: इस सीजन अच्छी शुरुआत के बाद अपनी लय से भटक चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम शनिवार को दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ भिड़ेगी. लखनऊ क टीम अब तक खेले 10 मैचो में 7 में जीत दर्ज कर चुकी है और वह 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम भी इतने ही मैच खेलकर सिर्फ 4 में जीत पाई है और वह अभी अंकतालिका में 8वें पायदान पर है.

हालांकि केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, उमेश यादव, नीतिश राणा, रिंकू सिंह और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी पूरा जो लगा रहे हैं. अगर आप इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो केकेआर के इन प्लयेर्स को उसमें मौका दे सकते हैं. लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बडोनी, जेसन होल्डर और रवि बिश्नोई जैसे कई नाम हैं, जिन पर दाव लगाया जा सकता है.

मेरी ड्रीम11 टीम (My Dream11 Prediction LSG vs KKR)

कप्तान: KL राहुल

उपकप्तान: नीतिश राणा

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल

बल्‍लेबाज: दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, नीतिश राणा, आयुष बडोनी

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर

गेंदबाज: टिम साउदी, उमेश यादव, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) संभावित प्लेइंग XI:

क्विंटन डीकॉक (WK), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI:

TRENDING NOW

एरोन फिंच/वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (WK), श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव.