Ranji Trophy 2021-22, Karnataka vs Railways, Elite Group C: मनीष पांडे को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 4.60 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल से पहले ही मनीष पांडे ने साबित कर दिया है कि आखिर क्यों इस नई फ्रेंचाइजी ने उनके लिए मोटी रकम खर्च की.रणजी ट्रॉफी-2021-22 सत्र के पहले ही मुकाबले में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने तहलका मचा दिया. रेलवे (Railways) के खिलाफ कर्नाटक (Karnataka) के कप्तान मनीष पांडे ने 121 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 156 रन ठोक दिए. मनीष पांडे ने 83 बॉल में सेंचुरी पूरी की. मनीष पांडे ने 22 बाउंड्री के दम पर ही 108 रन बना लिए. छक्कों की मदद से कुल 60 रन बनाए, जबकि चौकों की मदद से उन्होंने 48 रन बनाए.
पहले दिन की समाप्ति तक कर्नाटक ने बनाए 5 विकेट खोकर 392 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने पहले दिन की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 392 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल के रूप में टीम को 27 के स्कोर पर पहला झटका लगा. मयंक महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद देवदत्त पड्डिकल भी महज 21 रन बनाकर चलते बने.
कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ- मनीष पांडे के बीच 267 रन की साझेदारी
टीम ने 50 रन तक अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था. यहां से कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने रविकुमार समर्थ के साथ 60 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. समर्थ ने 47 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद सिद्धार्थ ने कप्तान मनीष पांडे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी कर कर्नाटक को मजबूत स्थिति में ला दिया.
मनीष पांडे के बाद कुछ ओवरों बाद श्रीनिवास शरत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिन की समाप्ति तक कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि श्रेयस गोपल (1) अपना खाता खोल चुके हैं. रेलवे की ओर से शिवम चौधरी ने 2, जबकि अवनीश यादव और युवराज सिंह 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.