×

Mayank Agarwal मुंबई टेस्‍ट में वैसे ही खेले जैसे घरेलू क्रिकेट में खेला करते थे : लक्ष्‍मण

Mayank Agarwal ने इस मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 10, 2021 4:52 PM IST

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मुंबई टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍होंने पहली पारी में (IND vs NZ Test) शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने इस मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया. इनके बीच में मयंक स्पिन को बेहतर तरीके से खेलते हुए नजर आए. राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष वीवीएस लक्ष्‍मण का कहना है कि मयंक ने इस मैच में स्पिन गेंदबाजी को ठीक उसी तरीके से खेला जैसे वो अपने घरेलू क्रिकेट के दिनों में खेला करते थे. मुंबई टेस्‍ट में 272 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर भारत ने न्‍यूजीलैंड पर 1-0 से सीरीज में विजय प्राप्‍त की. कीवी टीम ने आखिरी बार भारत को भारत में 1988 में हराया था.

रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में श्रृंखला में खेल रहे सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेली जिसके लिये उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

वीवीएस लक्ष्मण (Mayank Agarwal) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया. उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं.’’

TRENDING NOW

वीवीएस लक्ष्मण (Mayank Agarwal) ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने विशेषकर ऐजाज पटेल के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले. लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाये छक्के उनकी पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे.’’