'बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी' RCB कोच Mike Hesson टीम के प्रदर्शन से हैं निराश
हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. 69 रन के आसान लक्ष्य को केन विलियमसन की टीम ने 12 ओवर पहले ही बना लिया था.
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को बीते मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पूरी टीम 68 रन पर ही ऑलआउट हो गई. विराट कोहली (Virat Kohli) गोल्डन डक का शिकार हुए. अन्य बल्लेबाज भी रन बनाने में विफल साबित हुए. ऐसे में फ्रेंचाइजी के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) का कहना है कि टॉप ऑर्डर को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी ही होगी। तभी टीम वापसी कर पाएगी।
बैंगलोर फ्रेंचाइजी अबतक खेले आठ में से पांच मुकाबले जीत चुकी है। भले ही एक मैच में उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बावजूद भी प्वाइंट्स टेबल में उनकी स्थिति खास कमजोर नहीं है। आरसीबी 10 टीमों के टेबल में पांचवें स्थान पर है। उनसे उपर तीन टीमें हैदराबाद, राजस्थान और लखनऊ के पास भी पांच जीत के साथ 10 अंक ही हैं।
माइक हेसन ने कहा, "हमने खेल में उतरने के लिए संघर्ष किया. हम रन पर जोर दे रहे थे, लेकिन शॉट लगाने में विफल रहे. हैदराबाद ने उन परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की. हमने उनका मुकाबला करने के लिए काफी संघर्ष किया."
उन्होंने आगे कहा, "जब आप तीन शुरुआती विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा अपने तरीके से वापस लड़ने की कोशिश करते हैं. हम पहले ही कई बार ऐसा कर चुके हैं, लेकिन एसआरएच के खिलाफ नहीं कर पाए. हमने जो कुछ भी योजनाएं बनाई, वह काम नहीं आईं."
इसके बाद हेसन ने आरसीबी के शीर्ष क्रम पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, "शीर्ष क्रम वास्तव में अभी तक अपनी लय में नहीं आया. हम इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि हैदराबाद के शीर्ष क्रम में अच्छे बल्लेबाज हैं. कुछ मौकों पर वे गेंदबाजों पर दबाव डालते हैं."
(एजेंसी इनपुट के साथ)
COMMENTS