×

आति आत्मविश्वास के साथ शॉट खेला था... Misbah-ul-Haq ने याद किया T20 विश्व कप-2007

टी20 वर्ल्ड कप-2007 खिताबी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें मिस्बाह-उल-हक खराब शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. इसी के साथ टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jan 29, 2022, 06:26 PM (IST)
Edited: Jan 29, 2022, 06:26 PM (IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप-2007 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया था. पाकिस्तान 5 रन के मामूली अंतर से इस मैच को गंवा बैठा था, जिसमें मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) सभी के निशाने पर आ गए थे. आखिरकार मिस्बाह ने उस खराब शॉट को खेलने की गलती स्वीकार कर ली है.

मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर जोगिंदर शर्मा को स्कूप करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह एस श्रीसंत (S. Sreesanth) द्वारा शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट हो गए थे. इसी के साथ खिताब पर भारत का नाम लिख दिया गया था. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच को याद करते हुए मिस्बाह-उल-हक ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंट होकर स्कूप शॉट खेला था, जिसके कारण उनकी टीम की हार हुई थी.

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिस्बाह ही एकलौते बल्लेबाज थे, जब भी टीम किसी मेगा इवेंट के नॉकआउट चरण में भारत का सामना किया, तो उन्होंने पूरी क्षमता से मुकाबला किया. चाहे वह 2007 टी20 विश्व कप हो या मोहाली में 2011 क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल.

TRENDING NOW

मिस्बाह ने अपने पूर्व टीम के साथी शोएब अख्तर और मोहम्मद यूसुफ के साथ यूट्यूब पर बातचीत में कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि हर खेल के दौरान, 2007 में मैंने उस शॉट को खेलते हुए इतने चौके लगाए. यहां तक कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस शॉट को खेलते हुए सिंगल ले रहा था और स्पिनरों के खिलाफ मैं फाइन लेग पर शॉट खेल रहा था. आप कह सकते हैं कि मैं ओवर कॉन्फिडेंट हो गया. मैं उस शॉट को गलत तरीके से खेल बैठा, जिस पर मुझे सबसे ज्यादा भरोसा था.”