×

मैं मैच फिक्‍सर्स की वापसी का किया था विरोधी, मोहम्‍मद हफीज ने कहा- PCB ने कर दी बोलती बंद

मोहम्‍म्‍द हफीज (Mohammad Hafeez) ने शानदार करियर के बाद सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया. इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 3, 2022 6:21 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीस (Mohammad Hafeez) ने सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की. संन्‍यास का ऐलान करते वक्‍त मीडिया से बातचीत के दौरान हफीस ने साफ किया कि मैच फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटर्स को कभी राष्‍ट्रीय टीम में मौका नहीं दिया जाना चाहिए. हफीज ने बताया कि मैच फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटर्स के खिलाफ आवाज उठाने पर पीसीबी अध्‍यक्ष ने ही उनकी बोलती बंद कर दी थी.

लाहौर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मोहम्‍मी हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा, ‘‘मेरे लिए करियर की सबसे बड़ी निराशा और पीड़ा तब थी जब मैंने और अजहर अली ने मैच फिक्सिंग के मुद्दे पर सैद्धांतिक रवैया अपनाया लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हमें बताया कि अगर हम नहीं खेलना चाहते तो कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन संबंधित खिलाड़ी खेलेगा.’’

हफीज (Mohammad Hafeez) ने स्पष्ट किया कि उनके संन्यास का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के इस रुख से कोई लेना देना नहीं है कि उन्हें और शोएब मलिक को 2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं 2019 विश्व कप से संन्यास के बारे में सोच रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी और कुछ शुभचिंतकों ने मुझे खेलते रहने के लिए मनाया. लेकिन मैं तभी से इस बारे में सोच रहा था.’’

हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा, ‘‘जहां तक इस बात का सवाल है कि रमीज ने क्या कहा या महसूस किया तो यह उनका निजी नजरिया है और मैंने हमेशा आलोचकों का सम्मान किया है. मेरा तरीका मैदान पर उतरकर उन्हें जवाब देना है. मैं बोर्ड में किसी ने नाराज नहीं हूं. ’’

हफीज ने कहा कि वह बिना किसी मलाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. इस सीनियर खिलाड़ी ने हालांकि स्वीकार किया कि वह टी20 विश्व कप के बाद से पीसीबी प्रमुख से मिलने का प्रयास कर रहे थे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘रमीज ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मैं पीएसएल और केंद्रीय अनुबंध में अपने वर्ग के बारे में बात करना चाहता हूं. लेकिन जब मैं 31 दिसंबर को अंतत: उनसे मिला तो मैंने उन्हें कहा कि मैं सिर्फ उन्हें संन्यास के अपने फैसले के बारे में सूचित करना चाहता था.’’