×

My Dream11 Team Prediction RCB vs SRH IPL 2021: इन्‍हें चुने कप्‍तान, ये बल्‍लेबाज-गेंदबाज करा सकते हैं फायदा

Dream11 Guru Tips- Captain, Vice Captain, My Dream11 Team Prediction, RCB vs SRH, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad Dream11 Team, Royal Challengers Bangalore Dream11 Team

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2021 5:13 PM IST

My Dream11 Team Prediction RCB vs SRH IPL 2021: Royal Challengers Bangalore vs Sunrises Hyderabad-Captain, Vice Captain

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बुधवार को जब अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश रहेगी कि वो अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करे और सम्‍मान के साथ टूर्नामेंट का अंत करे. इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने की इच्‍छा रखने वाले फैन्‍स हमारी बताई गई टीम चुन सकते हैं. ऐसे करने से उन्‍हें लाभ हो सकता है। बैंगलोर के कई ऐसे बल्‍लेबाज हैं जो इस वक्‍त टूर्नामेंट में खूब रन बना रहे हैं. हैदराबाद के गेंदबाजों में भी खासा दम नजर आता है.

मेरी ड्रीम11 टीम (My Dream11 Prediction, RCB vs SRH)

कप्‍तान: देवदत्‍त पडीक्‍कल

उपकप्‍तान: जेसन रॉय

बल्‍लेबाज: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स,  केन विलियमसन

ऑलराउंडर: ग्‍लेन मैक्‍सवेल,

विकेटकीपर: केएस भरत

गेंदबाज: भुवनेश्‍वर कुमार, राशिद खान, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज

हैदराबाद ने अभी 12 में से दो ही मुकाबले जीते हैं. अगले दोनों मैच जीतने पर उनके पास आठ अंक हो जाएगे. केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली टीम कागजों पर उतनी कमजोर नजर नहीं आती है जितना खराब प्रदर्शन इस टीम ने मौजूदा सीजन में किया है. विलियसमन 2018 में अपनी कप्‍तानी में टीम को प्‍लेऑफ तक लेकर पहुंचे थे. वहीं, विराट कोहल एंड कंपनी पहले ही प्‍लेऑफ का टिकट कटा चुकी है. उनके लिए अगली बड़ी चुनौती पहले दो स्‍थानों में से एक में जगह बनाने की रहेगी.

लाइव स्‍ट्रीमिंग (Live Streaming RCB vs SRH)

मैच का दिन: बुधवार, छह  सितंबर

मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से

चैनल: स्‍टार स्‍पोर्ट्स

TRENDING NOW

स्‍ट्रीमिंग: Disney Hotstar