×

Kieron Pollard की जगह Nicholas Pooran को मिली वेस्टइडीज की कमान

कीरोन पोलार्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का नया कप्तान चुना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2022 10:21 PM IST

विंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) ने अपने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सीमित ओवरों की टीम का नया कप्तान चुना है. हाल ही में विंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. पूरन अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में टीम की अगुआई करते दिखेंगे.

पोलार्ड ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पूरन पिछले एक साल से उनके साथ उपकप्तान थे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को नए कप्तान की नियुक्ति की पुष्टि की. पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और अक्टूबर 2023 में भारत में वनडे विश्व कप में भाग लेगी.

वह पोलार्ड की अनुपस्थिति में पहले ही टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीती थी. पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ होगी, जिससे वेस्टइंडीज को इस महीने के आखिर में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं.

पूरण ने बयान में कहा, ‘मैं खेल के कई दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए शानदार विरासत तैयार की है. यह प्रतिष्ठित भूमिका है. कप्तान बनना मेरे अब तक के करियर की विशिष्ट उपलब्धि है.’

TRENDING NOW

26 वर्षीय निकोलस पूरन ने अब तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल में ही वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है. वह अब तक 37 वनडे और 57 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक समेत 1121 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 1193 रन हैं. दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 8-8 बार फिफ्टी भी जमाई है.