×

ICC के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने बाउंसर पर लिया यह बड़ा फैसला, आप भी जान लें

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने एक सर्वे कराने के बाद एक ओवर में बाउंसर्स की संख्या कम करने पर गंभीर चर्चा कर यह फैसला लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2022 9:15 PM IST

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंसर गेंदबाजी के नियम पर हाल ही बैठक कर गहन समीक्षा की है. दरअसल कई क्रिकेट विशेषज्ञ चाहते थे कि एक ओवर में दो बाउंसर के नियम को बदला जाए और इसे एक तक ही सीमित कर दिया जाए. लेकिन एमसीसी ने साफ कर दिया है कि इस नियम को बदलने की कोई जरूरत नहीं है और यह नियम बना रहेगा. आईसीसी ने एक ओवर में दो बाउंसर का नियम तय किया हुआ है, जो सिर तक की उछाल तक मान्य है.

एमसीसी ने जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘एमसीसी यह पुष्टि कर सकता है कि इस क्षेत्र में प्रयाप्त शोध के बाद इस नतीजे पर पहुंचा है कि इस नियम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है और वह खिलाड़ियों को कन्कशन के प्रति शिक्षित करने पर जोर देगा. जब खिलाड़ियों के सिर या हेल्मेट पर गेंद या कोई अन्य चोट लगती है तो तय नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों की चेतना और जागरूकता को चेक किया जाता है.

एमसीसी के एक प्रवक्ता ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज को बताया कि यह निर्णय एक सर्वे के बाद लिया गया है, जिसे पिछले साल शुरू किया गया था. यह सर्वे इस खेल से जुड़े विभिन्न हितधारकों तक पहुंचा. इसके बाद जो डाटा इकट्ठा किया गया, उन पर क्लब की विभिन्न समितियों और उपसमितियों द्वारा गहन चर्चा की गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.

TRENDING NOW

एमसीसी का मानना है इस खेल में बल्ले और गेंद के लिए नियम ऐसे होने चाहिए, जो खेल को संतुलन देते हों. अभी तेज गेंदबाज टेस्ट और वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 2 बाउंसर फेंक सकता है, जबकि टी20 क्रिकेट में उसे एक ओवर में एक बाउंसर फेंकने की इजाजत है.