×

IPL खत्म- अब भारत vs साउथ अफ्रीका अगला मिशन, 5 जून को दिल्ली में जुटेगी टीम इंडिया

IPL खत्म होने के बाद BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के अपने मिशन में जुट गया है. साउथ अफ्रीका की टीम 5 टी20I सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी. इसके लिए भारतीय टीम 5 जून को दिल्ली में एकजुट होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 31, 2022 10:27 AM IST

आईपीएल खत्म हो गया है और अब भारतीय टीम अपने नए मिशन की तैयारी में जुटेगी. भारत को आगामी 9 जून से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस बीच टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि IPL में चमके कई युवा चेहरों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. इस कड़ी में टीम इंडिया 5 जून से दिल्ली में जुटेगी. भारत 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीरीज का आगाज करेगा. दोनों देश इस दौरे पर सिर्फ टी20 सीरीज ही खेलेंगे.

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों और सपॉर्टिंग स्टाफ को यह संदेश दे दिया है कि वह 5 जून को जुटेंगे और पहली टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान चुना गया है.

दिल्ली के अलावा सीरीज के बाकी 4 मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और अंतिम मैच बेंगलुरु (19 जून) को खेला जाएगा. इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी अपनी टीम का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीमित ओवरों के कप्तान टेंबा बवूमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीकी टीम 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी. उसके स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) भी 2 जून को टीम से जुड़ेंगे, जो कि हाल ही में गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी आतिशी बैटिंग से टीम को चैंपियन बनाने में मदद की है.

दूसरी ओर भारत की सीनियर टीम अपने टेस्ट मिशन और फिर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 16 जून को इंग्लैंड रवाना होगी, जबकि भारत की बी टीम आयरलैंड में टी20 सीरीज के लिए 23 या 24 जून को आयरलैंड रवाना होगी.

भारत vs साउथ अफ्रीका सीरीज में दोनों टीमें-

भारतीय टीम: केएल राहुल (C), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC & WK), दिनेश कार्तिक (WK), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (WK), केशव महाराज, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.