×

भारत के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले Ajaz Patel को न्यूजीलैंड ने टेस्ट टीम से किया बाहर

एजाज पटेल ने मुंबई में भारत के खिलाफ खेले टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट झटके. वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2021 11:25 AM IST

भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट की एक पारी में ‘परफेक्ट 10’ लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को न्यूजीलैंड ने अपने घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया है. एजाज पटेल एक टेस्ट पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे ही गेंदबाज हैं. लेकिन इस उपलब्धि के बावजूद कीवी टीम ने उन्हें घरेलू सीरीज में जगह नहीं दी है. न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसके शुरुआत अगले साल 1 जनवरी से होगी.

पटेल ने भारत की पहली पारी में 119 रन देकर 10 विकेट लिए थे और इस तरह वह जिम लेकर और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हुए. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. ये टेस्ट मैच माउंट मौनगानुई के बे ओवल और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जाएंगे. इन दोनों मैदानों पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं.

घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमीसन, नील वैगनर और मैट हेनरी के अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को टीम में लिया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र संभालेंगे.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘एजाज के भारत में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद उनके लिए बुरा लग रहा है. लेकिन हम चयन में हमेशा परिस्थितियों का ध्यान रखते हैं तथा हम चुने गए खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ यहां की पिचों पर खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.’

कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की अगुवाई करेंगे. डेवोन कॉनवे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है. वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग.