×

NZW vs INDW, 5th ODI: Mithali Raj ने रच दिया इतिहास, बतौर कप्तान इस मामले में नंबर-1

NZW vs INDW 5th ODI, भारतीय महिला टीम ने पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कप्तान मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 24, 2022 4:52 PM IST

New Zealand Women vs India Women, 5th ODI: भारत और न्यूजीलैड की महिला टीमों के बीच 24 फरवरी को पांचवां वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. यह 5 मुकाबलों की इस सीरीज में भारत की एकमात्र जीत रही. मेहमान टीम की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और कप्तानी मिताली राज (Mithali Raj) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

मिताली राज के नाम बड़ा रिकॉर्ड

मिताली राज ने 66 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए. इस पारी के साथ मिताली राज ने इतिहास रच दिया है. मिताली राज ने बतौर कप्तान 50वीं वनडे फिफ्टी जड़ी. वह ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं.

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान ने कप्तान के तौर पर अपने करियर में 33 अर्धशतक जड़े. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) 29 बार यह कारनामा कर चुकी हैं.

बतौर कप्तान सर्वाधिक एकदिवसीय अर्धशतक जड़ने वाली महिला बल्लेबाज-

50 – मिताली राज

33 – चार्लोट एडवर्ड्स

29 – बेलिंडा क्लार्क

अमेलिया केर ने जड़ी फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए. टीम ने 27 के स्कोर तक सूजी बेट्स (17) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने अमेलिया केर के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.

मेजबान टीम की ओर से केर ने 66 रन की पारी खेली, जबकि डिवाइन ने 34 और लॉरेन डाउन और हेली जेन्सन ने 30-30 रन बनाए. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेहा राणा ने 2-2 शिकार किए.

बल्लेबाजों ने भारत को दिलाई शानदार जीत

TRENDING NOW

इसके जवाब में भारत ने 46 ओवरों में महज 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए मिताली राज (नाबाद 57) के अलावा स्मृति मंधाना ने 71 और हरमनप्रीत कौर ने 63 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए हेली जेन्सन, हान्नाह रोव, जोन्स और केर ने 1-1 शिकार किए.