Advertisement

PAK vs AUS- Imam Ul Haq के बाद Azhar Ali ने भी ठोका डैडी हंड्रेड, पाकिस्तान का शिकंजा मजबूत

PAK vs AUS- Imam Ul Haq के बाद Azhar Ali ने भी ठोका डैडी हंड्रेड, पाकिस्तान का शिकंजा मजबूत

रावलपिंडी टेस्ट के शुरुआती दो दिनों तक मेहमान ऑस्ट्रेलिया विकेट के लिए तरसती दिखाई दी. पाकिस्तान ने आखिरकार 476 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर उसे राहत की सांस दी.

Updated: March 5, 2022 7:27 PM IST | Edited By: India.com Staff
रावलपिंडी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो दिनों तक विकेट के लिए तरसती दिखाई दी. शुक्रवार को मैच के पहले दिन 1 विकेट पर 245 के स्कोर से आगे खेलने आई मेजबान टीम ने उसे विकेट के लिए तरसाए रखा. दूसरे दिन उसने 476/4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करने तक सिर्फ 3 ही विकेट और गंवाए, जबकि (Imam Ul Haq) इमाम उल हक (157) के अलावा (Azhar Ali) अजहर अली (185) ने अपनी विशाल पारियों की बदौलत मेहमान टीम को थकाकर रख दिया. अजहल अली अपने दोहरे शतक से भले चूक गए लेकिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम को 1 ओवर का खेल खेलने को मिला, जिसमें उसने बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन जोड़ लिए हैं.

कंगारू टीम के खिलाफ अजहर अली का यह चौथा टेस्ट शतक है, पाकिस्तान बादल छाये रहने के कारण अंतिम सत्र में पारी समाप्त घोषित की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का एक ओवर होने के बाद ही अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त कर दिया. उस समय दिन के 15 ओवर बचे थे. उस्मान ख्वाजा (5*) रन पर खेल रहे हैं, जबकि डेविड वार्नर (David Warner) को अभी खाता खोलना है.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1500020247205756928?s=20&t=51tK4dg8AHGzrmGKdAf6Wg

पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 245 रन से पारी आगे बढ़ाई. इमाम उल हक ने 157 रन बनाए. उन्होंने और अजहर ने दूसरे विकेट के लिये 208 रन की साझेदारी की. अजहर ने 64 रन से आगे खेलते हुए 257 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 361 गेंदें खेली तथा 15 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (36) के साथ भी 101 रन की साझेदारी की.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1500065441066143751?s=20&t=51tK4dg8AHGzrmGKdAf6Wg

मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 13 रन बनाकर नाबाद रहे. 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने बल्लेबाजों से ऐसी ही विशाल पारियों की उम्मीद है. अपने धारदार बॉलिंग के लिए जाना जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सभी स्पिन और तेज गेंदबाज रावलपिंडी की पिच पर बेबस और लाचार दिखाई दिए. उसके लिए नाथन लियोन (1/161), कप्तान पैट कमिंस (1/62) और मार्नस लाबुशेन (1/53) पर ही विकेट निकाल पाए.
Advertisement
Advertisement