×

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान दौरे पर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिली धमकी, निशाने पर यह ऑलराउंडर

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 22 साल बाद पाकिस्‍तान दौरे पर है. चार मार्च से दोनों टीमों के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 28, 2022 8:40 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इस वक्‍त दो दशक के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्‍तान के दौरे (Pakistan vs Australia) पर है. पाकिस्‍तान में सुरक्षा के खराब हालात को देखते हुए कंगारुओं ने जल्‍दी से पाकिस्‍तान दौरे की हिम्‍मत नहीं की. अब जब टीम वहां पहुंची है तो ऑलराउंडर एश्‍टन एगर (Ashton Agar) को जाने से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि एश्‍टन एगर की पत्‍नी को सोशल मीडिया के माध्‍यम से यह धमकी दी गई. सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक एगर की पत्‍नी मेडलीन को धमकी मिली, जिसके बाद तुरंत इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (CA) को दे दी गई. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी इससे अवगत कराया गया. धमकी किसने दी है और सुरक्षा पर कोई गंभीर खतरा है या नहीं इसे लेकर जांच की जा रही है.

धमकी देने वाले शख्‍स का कहना है कि उनका परिवार पाकिस्‍तान से जिंदा वापस नहीं आएगा. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के प्रवक्‍ता ने अखबार के समक्ष इस बात की पुष्टि की है कि एश्‍टन एगर को धमकी मिली है. हालांकि साथ ही यह भी कहा गया कि टीम की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने इसकी जांच की है और उन्‍हें इसमें कुछ भी ठोस नजर नहीं आया.

TRENDING NOW

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार चार मार्च से पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया (PAK vs AUS, 1st Test) की सरजमीं पर तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद तीन वनडे और टी20 मैच भी दोनों देशों के बीच खेला जाएगा. इससे पहले बीते साल न्‍यूजीलैंड की टीम कुछ इसी प्रकार मिली धमकी के बाद दौरा शुरू होने से पहले ही वापस स्‍वदेश लौट गई थी.