×

ENG vs NZ Dream11 Team Prediction: ये बल्‍लेबाज बना सकता है सर्वाधिक रन, जरूर बनाएं कप्‍तान !

Dream11 Guru Tips, Fantasy League England vs New Zealand, ENG vs NZ Dream11 Team Prediction

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 10, 2021 5:17 PM IST

ENG vs NZ Dream11 Team Prediction ICC T20 World Cup 2021 Semi-Final-2: पाकिस्‍तान की टीम को सुपर-12 स्‍तर पर सभी मैच जीतने के बाद गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है। बाबर आजम की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान की टीम नॉकआउट मैच में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। इस वक्‍त पाकिस्‍तान को टी20 विश्‍व कप 2021 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वो इकलौती ऐसी टीम है जो टूर्नामेंट में अबतक अजेय है। अन्‍य सभी टीमों कम से कम एक मैच में शिकस्‍त जरूर झेलनी पड़ी। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। एरोन फिंच की टीम ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

आज पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश पाएगी। टी20 विश्‍व कप 2021 का खिताबी मैच 14 नवंबर को खेला जाना है। पाकिस्‍तान की टीम साल 2009 में टी20 विश्‍व कप की चैंपियन बनी थी। वहीं, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्‍ट्रेलिया कभी वर्ल्‍ड चैंपियन नहीं बन पाई है. डीम11 खेलने के शौकीन फैन्‍स इस मैच में एक सही टीम जरूर चुनन चाहेंगे. आइये हम आपको सही टिप्‍स देते हैं.

मेरी ड्रीम11 टीम (ENG vs NZ Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: बाबर आजम

उपकप्‍तान: डेविड वार्नर

विकेटकीपर:  मोहम्‍मद रिजवान

बल्‍लेबाज: एरोन फिंच, डेविड वार्नर, शोएब मलिक, मोहम्‍मद हफीज

ऑलराउंडर: ग्‍लेन मैक्‍सवेल

गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, एडम जाम्‍पा, मिशेल स्‍टार्क, पैट कमिंस

लाइव स्‍ट्रीमिंग

मैच का वक्‍त: 11 नवंबर, गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से।

मैच का स्‍थान: दुबइ इंटरनेशन स्‍टेडियम

टीवी पर कैसे देखें मैच: Star Sports Network

मोबाइल: Disney Hotstar

 

TRENDING NOW