×

Gautam Gambhir ने इस हरकत के लिए David Warner की लगाई क्‍लास, बोले- क्‍या अब Ponting ट्वीट करेंगे ?

PAK vs NZ: पाकिस्‍तान की टीम को नॉकआउट मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 12, 2021 12:44 AM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में शुरुआती सभी पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्‍तान की टीम को इस नॉकआउट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्‍ट्र‍ेलिया की जीत के बावजूद भी शायद पूर्व भारतीय कप्‍तान गौतम गंभीर खुश नहीं हैं. गंभीर का मानना है कि कंगारू हारते तो भी उनकी संवेदना फिंच की टीम के साथ नहीं होती. स्‍पोर्ट्समैन स्‍प्रीट की याद दिलाते हुए गंभीर ने रिकी पोटिंग से सवाल पूछा कि क्‍या वो आज इसे लेकर कोई ट्वीट नहीं करेंगे.

दरअसल, ये पूरा मामला डेविड वार्नर द्वारा डेड गेंद पर छक्‍का मारने से जुड़ा है. आठवें ओवर में मोहम्‍मद हफीज गेंदबाजी पर थे और वार्नर बल्‍लेबाजी कर रहे थे. उनके साथ दूसरे छोर पर स्‍टीव स्मिथ खेल रहे थे. तभी गेंद हफीज के हाथों से छूट गई और दो टप्‍पे खाने के बाद लेग साइड की तरफ पिच से बाहर जाने लगी. वार्नर पिच से बाहर चले गए और इस गेंद पर छक्‍का जड़ दिया. अंपायर ने इस गेंद को नोबॉल करार दिया.

स्‍पोर्ट्समैन स्‍प्रीट के तहत डेविड वार्नर को इस गेंद पर छक्‍का लगाने का प्रयास नहीं करना चाहिए था लेकिन इस फंसे हुए मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को मुश्किल वक्‍त पर एक-एक रन की जरूरत थी. बस इसी बात पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे गोतम गंभीर और हरभजन सिंह भड़क गए.

गौतम गंभीर ने पूछा कि जब रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल मैच के दौरान जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था तब उन्‍होंने स्‍पोर्ट्समैन स्‍प्रीट का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. क्‍या वो अब आगे आकर अपनी टीम को यही पाठ पढ़ाएंगे क्‍या. “मेरी नजर में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के लिए कोई संवेदना नहीं है. अगर वो हार भी जाते तो मुझे उनके लिए दुख नहीं होता. डेविड वार्नर ने मैच में जो भी किया वो सच में वहियात है. ऐसी चीजें कहीं से भी स्‍वीकार्य नहीं हैं. मैं इंतजार कर रहाा हूं रिकी पोंटिंग के ट्वीट का. क्‍या वो अपनी टीम की इस घटना के लिए आलोचना करेंगे ?”

TRENDING NOW

इसपर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा, “ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की शुरू से ही ऐसी ही आदत है. वो कभी अपनी गलती नहीं मानते और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते है.”