×

PAK vs AUS: Mohammad Abbas के रवैये से नाखुश फिजियो, रिजर्व के तौर पर टीम में रखने की वजह आई सामने

PAK vs AUS, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए मोहम्मद अब्बास को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. सभी फैंस इस खिलाड़ी की अनदेखी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह सामने आ चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2022 3:32 PM IST

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए दोनों देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने यासिर शाह (Yasir Shah) और मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा है. मोहम्मद अब्बास 25 टेस्ट मैचों में 90 शिकार कर चुके हैं. उन्होंने 4 बार पारी में 5 शिकार किए हैं. शानदार प्रर्शन के बावजूद मोहम्मद अब्बास को रिजर्व खिलाड़ियों में रखने की वजह भी सामने आ चुकी है. दरअसल इस तेज गेंदबाजको उनकी फिटनेस और रवैये को लेकर शिकायत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिये रिजर्व की सूची में रखा गया है.

सूत्र के अनुसार राष्ट्रीय टीम के फिजियो क्लिफ डीकन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा से अब्बास के रवैये की शिकायत की है. सूत्र ने कहा, ‘‘डीकन ने रमीज से कहा कि वह अभ्यास को लेकर अब्बास के रवैये से खुश नहीं हैं. बोर्ड ने अब्बास से बात की है और उसने अपनी रफ्तार में सुधार लाकर फिटनेस शेड्यूल को पूरा समय देने का वादा किया है.’’ टीम प्रबंधन ने उनके पूरी तरह से फिट होने और रफ्तार में सुधार करने तक उन्हें रिजर्व में रखा है.

लेग स्पिनर यासिर शाह को भी फिटनेस और अन्य कारणों से रिजर्व में रखा गया है. यासिर का नाम पुलिस केस में आ गया था जब 14 वर्ष की एक लड़की के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि लड़की के यौन शोषण और उसे ब्लैकमेल करने के लिये वीडियो बनाने के आरोपी अपने एक करीबी दोस्त को बचाने के लिये उन्होंने उन्हें धमकियां दी है. बाद में मामले से यासिर का नाम हटा दिया गया लेकिन अदालत में मामले पर सुनवाई चल रही है.

Pakistan vs Australia 2022 Full Schedule

4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी

12-16 मार्च: दूसरा टेस्ट, कराची

21-25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर

Pakistan Test squad:

बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद. रिजर्व: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह.

Australia Test squad:

TRENDING NOW

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.