×

PAK vs AUS, Test Squad: टेस्ट सीरीज के लिए Haris Rauf का चयन, पाकिस्तानी टीम में इन खिलाड़ियों को स्थान

PAK vs AUS, Test Squad, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान टीम में Haris Rauf को मौका दिया गया है.

Pakistan vs Australia, Test Squad: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. तीन मुकाबलों की इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और सलामी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को चुना गया. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) को पांच रिजर्व खिलाड़ियों के पूल में रखा गया है. इसमें नसीम शाह (Naseem Shah) और मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) भी हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेल रहे टेस्ट खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची में अभ्यास शिविर के लिये एकत्र होंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) अगले 12 महीने तक मुख्य कोच बने रहेंगे. वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) अगले एक साल तक तेज गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) बल्लेबाजी कोच रहेंगे.

साल 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है, जिसमें रावलपिंडी में 4 से 8 मार्च, कराची में 12 से 16 मार्च और लाहौर में 21 से 25 मार्च को तीन टेस्ट खेले जाएंगे. इसके बाद 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच तीन वनडे और 5 अप्रैल को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा.

Pakistan vs Australia 2022 Full Schedule

4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी

12-16 मार्च: दूसरा टेस्ट, कराची

21-25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर

29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी

31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी

2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी

5 अप्रैल: इकलौत टी20 मैच, रावलपिंडी

Pakistan Test Squad:

बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद. रिजर्व: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह.

Australia Test Squad:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.

trending this week