This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PAK vs WI, 3rd T20I: सीनियर की राह पर जूनियर! पाकिस्तानी फील्डर्स के बीच 'भयंकर गफलत', फैंस को याद आया साल 2008
PAK vs WI 3rd T20I, वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेला गया तीसरे वनडे मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया, लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तानी फील्डर मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद से भारी चूक हो गई.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 17, 2021 12:16 PM IST

Pakistan vs West Indies, 3rd T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. एक तरफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान की जीत के हीरो बने, वहीं दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने अपनी फजीहत करवा दी.
इन दोनों ने साल 2008 की उस घटना को याद दिला दिया, जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया में घूमता रहता है. उस वक्त भारी गलतफहमी की वजह से सईद अजमल (Saeed Ajmal) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने एक आसान से कैच टपका दिया था.
ठीक इस वाकये की कॉपी 16 दिसंबर को मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद ने की. वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर में मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की गेंद पर शमर ब्रूक्स (Shamarh Brooks) ने गेंद को हवा में उठा दिया. बॉल के नीचे इफ्तिखार और हसनैन आ गए, लेकिन फनी अंदाज में कैच टपका दिया.
Hasnain Paying a Tribute to Ajmal’s Famous Catch 😂😂😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/aJHFolGjDm
— Taimoor Zaman (@taimoorze) December 16, 2021
सोशल मीडिया में इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग यह तक कह रहे हैं कि “पाकिस्तान के जूनियर खिलाड़ी अब सीनियर की राह पर हैं. ये देश कभी भी लोगों को हंसाने में कसर नहीं छोड़ता.”
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए. मेहमान टीम की तरफ से निकलस पूरन ने 64, जबकि शमर ब्रूक्स ने 49 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 शिकार किए.
TRENDING NOW
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ बतौर सलामी जोड़ी 15.1 ओवर में 158 रन की साझेदारी की. बाबर आजम 53 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 79 रन, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 87 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शफर्ड, डोमिनिक डार्केस और ओडेन स्मिथ को 1-1 विकेट चटकाया.