×

PAK vs WI T2oI: पाकिस्‍तान ने दर्ज की 10 टी20 मैचों में नौवीं जीत, विंडीज को 67 रन से हराया

वेस्‍टइंडीज की टीम इस वक्‍त पाकिस्‍तान (PAK vs WI T2oI) के दौरे पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 9:13 AM IST

बीते कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रही पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अपने विजय रथ पर अब भी सवार है. सोमवार रात को बाबर आजम (Babar Azam) की कप्‍तानी वाली पाक टीम ने अपने घर पर विंडीज (PAK vs WI T20I) को 63 रन से मात दी. ये इस टीम की टी20 क्रिकेट में 10 मैचों में नौंवी जीत है. उसे केवल टी20 वर्ल्‍ड कप 2021-22 के दौरान सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और हैदर अली के अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने शानदार बल्‍लेबाजी की.

शादाब खान को तीन और वसीम को चार विकेट मिले. शादाब ने शाई होप, शमर ब्रूक्स और रोवमैन पॉवेल सहित तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर का शिकार निकोलस पूरन, डेवोन थॉमस, रोमारियो शेफर्ड, और ओशेन थॉमस बने.

कैरेबियाई टीम साझेदारी करने के लिए संघर्ष करती रही, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुकूल नहीं रहा और आउट हो गया. होप अपने शॉट खेल रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिला. अपने देर से आक्रमण के साथ, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने मैच में कुछ उत्साह लाया लेकिन अंत में, पाकिस्तान ने जीत हासिल की.

इससे पहले रिजवान (78) और हैदर (68) ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान के स्‍कोर को 200-6 तक पहुंचाया. रिजवान ने 52 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके थे – उनका कुल मिलाकर 12 वां अर्धशतक और इस साल 11वां – जबकि हैदर ने वेस्टइंडीज द्वारा पाकिस्तान को नेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाने के बाद करियर का सर्वश्रेष्ठ 68 रन बनाया.

रिजवान और हैदर ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. इससे पहले कप्तान बाबर आजम बिना रन बनाए आउट हुए और फखर जमान सिर्फ 10 रन का योगदान ही दे पाए.  जिससे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिली. हैदर ने 39 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए.

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज ने अपने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ियों के बीच तीन कोविड -19 पॉजिटिव परीक्षणों के साथ मारा, शमर ब्रूक्स और डेवोन थॉमस को उनके एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) टीम से लाया, जिससे ब्रूक्स को सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण मिला.