×

PSL 2022: 27 जनवरी से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Pakistan Super League 2022 Full Schedule, पाकिस्तान सुपर लीग-2022 की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. इस सीजन का फाइनल 27 फरवरी को होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 26, 2022 3:17 PM IST

Pakistan Super League 2022 Full Schedule: कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022) की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. इस टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कराची किंग्स (Karachi Kings), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars), पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) का नाम शामिल है. इस लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोरोना महामारी से जुड़े कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं.

बायो बबल में खेला जाएगा पीएसएल

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बताया, ‘‘मौजूदा माहौल में सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो रहे हैं क्योंकि अब महामारी को लेकर अधिक सूचना और जागरूकता है.’’ पीसीबी ने उसी कंपनी की सेवायें सातवें सत्र के लिए ली हैं, जिसने पिछले साल अबुधाबी में बायो बबल इंतजाम किए थे.

कामरान अकमल समेत तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

नेशनल स्टेडियम पर कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होने वाले पहले मैच से पूर्व ही लीग पर कोरोना का साया पड़ गया है. पेशावर जाल्मी के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल समेत तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं.टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने अकमल की जगह इमामुल हक को खेलने की अनुमति दे दी है.

TRENDING NOW

कराची में टूर्नामेंट का पहला चरण कल शुरू होगा जिसके बाद 10 फरवरी से मैच लाहौर में होंगे. प्लेआफ और फाइनल भी 27 फरवरी को लाहौर में खेला जायेगा. पिछले साल मार्च में छह खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीएसएल स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद जून में अबुधाबी में इसका आयोजन हुआ.