×

Points Table IPL 2022 Orange Cap, Purple Cap: राजस्‍थान ने लगाई पहले पायदान पर छलांग, चहल का पर्पल कैप पर कब्‍जा

आईपीएल 2022 में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में दिल्‍ली ने कोलकाता को हराया. इसके बाद राजस्‍थान की टीम ने लखनऊ को परास्‍त किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2022 8:57 AM IST

Check India Premier League 2022 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holder List:  आईपीएल 2022 के प्‍वाइंट्स टेबल में रविवार को हुए दो मुकाबलों के बाद बड़े बदलाव हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को महज तीन रन से परास्‍त करने में सफल रही राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप पर आ गई है. एक दिन पहले तक वो चौथे स्‍थान पर काबिज थे. वहीं, श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइइटराइडरर्स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से 44 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. इस मैच के बाद कोलकाता अब पहले से दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है. दिल्‍ली की रैंकिंग में मामूली बदलाव हुआ है. वो सातवें से छठे पायदान प पहुंच गए हैं. लखनऊ की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है. वो अब पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं. सुपर संडे के दो मैचों के समीकरण से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फायदा हुआ. वो एक दिन पहले तक पांचवें स्‍थान पर थे लेकिन उन्‍होंने बिना मैच खेले ही चौथे स्‍थान पर जगह बना ली है. सबसे निचले पायदान की दो टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी चार-चार मैच हारकर चेन्‍नई 10वें और मुंबई 9वें पायदान पर है.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
राजस्‍थान रॉयल्‍स 4 3 1 0 0 6 +0.951
कोलकाता नाइटराइडर्स 5 3 2 0 0 6 +0.446
गुजरात टाइटंस 3 3 0 0 0 6 +0.349
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 3 1 0 0 6 +0.294
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0 0 6 +0.174
दिल्‍ली कैपिटल्‍स 4 2 2 0 0 4 +0.476
पंजाब किंग्‍स 4 2 2 0 0 4 +0.152
सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 -0.889
मुंबई इंडियंस 4 0 4 0 0 0 -1.181
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 4 0 4 0 0 0 -1.211

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap)

TRENDING NOW

  1. 218 रन- जोस बटलर (4 पारियां)
  2. 188 रन- क्विंटन डी कॉक (5 पारियां)
  3. 180 रन- शुबमन गिल (3 पारियां)
  4. 175 रन—ईशान किशन (4 पारियां)
  5. 168 रन- शिमरोन हैटमायर (4 पारियां)

आईपीएल 2022 पर्पल कैप (IPL 2022 Purple Cap)

  1. 11 विकेट- युजवेंद्र चहल (4 मैच)
  2. 10 विकेट – उमेश यादव (5 मैच)
  3. 10 विकेट – कुलदीप यादव (4 मैच)
  4. 8 विकेट- वनिन्‍दू हसरंगा (4 मैच)
  5. 8 किेकेट- आवेश खान  (5 मैच)