×

Virat प्रेस कान्‍फ्रेंस के दौरान सही शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर सकते थे, भारतीय स्पिनर ने उठाए सवाल

विराट कोहली की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह साउथ अफ्रीका के लिए निकल गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 16, 2021 3:47 PM IST

पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने विराट कोहली- रोहित शर्मा विवाद पर भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान की प्रेस कान्‍फ्रेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ओझा का मानना है कि विराट को मीडिया से बातचीत के दौरान सही शब्‍दों का चयन करना चाहिए था. ओझा ने ट्विटर पर लिखा, “एक व्यक्ति सिर्फ अपनी अच्छाइयों को दिखाता और उसे पता है कि लोगों के सामने उसे क्या दिखाना है और क्या नहीं. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि कोहली को भी कुछ ऐसा ही नहीं कहना चाहिए था, जिससे विवादों को और तूल मिले.”

रोहित शर्मा के वनडे कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए कोहली ने घटनाओं का जिक्र किया और एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बारे में कैसे पता चला इस पर भी प्रकाश डाला. साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जो कहा था, उस पर भी अपनी बातें कही.

गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. हालांकि, कोहली ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को बताया, तो उन्होंने इसे सही दिशा में अच्छा कदम बताया. मुझे इस पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा गया था.

TRENDING NOW

भारतीय टीम 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है.