×

PSL 2022: खिताब जिताने वाले Mohammad Hafeez को इनाम में मिला iPhone, साथी खिलाड़ी ने चूम लिया हाथ

Pakistan Super League 2022, लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. टीम को टाइटल जिताने में मोहम्मद हफीज का बड़ा योगदान रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 28, 2022 2:34 PM IST

Pakistan Super League 2022, Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final: लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने 27 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) को 42 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. लाहौर को ट्रॉफी दिलाने में मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से अपना जलवा बिखेरा.

मोहम्मद हफीज का ऑलराउंडर प्रदर्शन

मोहम्मद हफीज ने 46 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली, जो लाहौर की ओर से सबसे बड़ी इनिंग रही. इसके बाद हफीज ने 4 ओवरों में महज 23 रन देकर 2 शिकार किए.

मोहम्मद हफीज को इनाम में मिला iPhone, साथी खिलाड़ी ने चूमा हाथ

फाइनल मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोहम्मद हफीज को ड्रेसिंग रूम में इनाम के तौर पर  iPhone देने की घोषणा की गई, जिसके बाद मोहम्मद हफीज ने कहा कि आखिरकार उन्हें ये मिल ही गया. मोहम्मद हफीज की इस खुशी में फखर जमां (Fakhar Zaman) भी शरीक हो गए. फखर उनसे पास पहुंचे और गले मिलने के बाद हाथ को चूम लिया.

लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 180 रन

गद्दाफी स्टेडिम में खेले गए इस मुकाबले में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. टीम ने 79 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद मोहम्मद हफीज और हैरी ब्रुक्स ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

मोहम्मद हफीज (69) के अलावा हैरी ब्रूक्स ने 22 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से आसिफ अफरीदी को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे.

मुल्तान महज 138 रन पर ढेर

TRENDING NOW

इसके जवाब में मुल्तान सुल्तान 19.3 ओवर में महज 138 रन पर सिमट गई. मुल्तान की तरफसे खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 27 रन का योगदान दिया. विजेता टीम की ओर से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 शिकार किए. उनके अलावा मोहम्मद हफीज और जमां खान को 2-2, जबकि हारिस रऊफ और डेविड वीस को 1-1 विकेट हाथ लगा.