×

PSL में ऑक्शन आने से कोई खिलाड़ी 16 करोड़ का नहीं बिकेगा: Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने कहा कि IPL की कामयाबी यहां के फैन्स हैं, जो दुनिया में सबसे बड़ी तादाद में मौजूद हैं. ऐसे में कोई भी लीग इसकी बराबरी नहीं कर सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 5:14 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा (Rameez Raja) अपने देश की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी कायाकल्प करना चाहते हैं. वह अपने देश की इस लीग को और लुभावनी बनाने के लिए इसमें आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ी की नीलामी करना चाहते हैं, ताकि इस लीग में भी विदेशी खिलाड़ी जमकर शिरकत करें. लेकिन भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि फिर भी यह लीग आईपीएल के आसपास भी नहीं होगी.

आईपीएल में खेल चुके चोपड़ा ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में आईपीएल का बेहतरीन विश्लेषण पेश किया है और बताया है कि आखिर क्यों यह लीग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक है और इसकी सफलता का असली राज क्या है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के अलावा दुनिया की कोई भी लीग इतनी प्रचलित नहीं हो सकती है कि वह अपने किसी खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपये उसमें खेलने के लिए दे सके.

दुनिया भर के जिन देशों में लीग क्रिकेट खेली जाती है, उनके पास वैसा बाजार नहीं है. अभी पीएसएल में खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के जरिए चुना जाता है. चोपड़ा ने कहा, ‘अगर आप ऑक्शन (नीलामी) ले भी आते हैं, तब भी ऐसा नहीं होने जा रहा कि कोई खिलाड़ी उसमें 16 करोड़ रुपये लेकर खेलता दिखे. यह बिल्कुल नहीं हो सकता क्योंकि वहां का बाजार इसे स्वीकार नहीं कर सकेगा.’

चोपड़ा ने कहा, ‘खिलाड़ियों की नीलामी से पहले टीमों की कीमत तय होती है फिर स्पॉन्सरों का पैसा देखा जाता है इसके बाद नीलामी के लिए टीमों का पर्स तय किया जाता है. उस आधार पर टीमें खिलाड़ियों पर अपनी रणनीति और उपयोगिता के लिहाज से पैसा खर्च करती हैं. ये सभी चीजें एक-दूसरे से आपस में जुड़ी हुई हैं और इसलिए आईपीएल सबसे खास है.’

TRENDING NOW

44 वर्षीय इस पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज ने यह भी बताया कि इस लीग की सफलता के पीछे सबसे बड़ी ताकत इसके फैन्स हैं. भारत की 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी है और इसके चलते प्रायोजक और टीमें जो इस लीग पर पैसा लगाती हैं उन्हें ये दर्शक वसूल बनाते हैं. भारत के अलावा दुनिया की किसी भी लीग के पास इतने दर्शक नहीं है और ऐसे में उन्हें वह ब्रैंड वेल्यू नहीं मिल सकती.