×

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रीक्रिएट की हेरा फेरी, सामने आया श्‍याम-राजू-बाबूराव का रिप्‍लेसमेंट

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 13 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक प्राप्‍त कर लिए हैं। हालांकि अबतक संजू सैमसन की टीम को क्वालीफाई का टैग नहीं मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: May 18, 2022, 10:48 PM (IST)
Edited: May 18, 2022, 10:48 PM (IST)

फिल्‍म हरा फेरी (Hera Pheri) दर्शकों के बीच काफी पंसद की गई. बाबुरॉव परेश रावल के साथ-साथ श्‍याम और राजू के रोल में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी काफी पसंद किया गया. फिल्‍म इतनी चली की उसका दूसरा पार्ट भी सामने आया. आईपीएल (IPL 2022) के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर्स ने फिल्‍म के गाने को रीक्रिएट किया. मीम्‍स के रूप में बनाए गए गाने को राजस्‍थान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसे इस वक्‍त काफी पसंद किया जा रहा है.

इस गाने में ट्रेंट बोल्‍ट के अलावा जेम्‍स नीषम और डेरल मिशल नजर आ रहे हैं. तीनों माइक के सामने खड़े होकर ठीक उसी अंदाज में एक्‍ट कर रहे हैं जैसे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने फिल्‍म में किया था.

TRENDING NOW

राजस्‍थान की टीम प्‍लेऑफ में पहुंचने की फेवरेट मानी जा रही है. हालांकि उन्‍होंने अभी तक औपचारिक तौर पर टॉप-4 में अपनी जगह पक्‍की नहीं की है. राजस्‍थान और लखनऊ के बीच टॉप-2 को लेकर भी लड़ाई देखने को मिल रही है. संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली इस फ्रेंचाइजी ने 13 मैचों में आठ जीत दर्ज की हैं. उनके पास कुल 16 प्‍वाइंट हैं. लखनऊ का प्रदर्शन भी आज जारी 14वें मैच से पहले तक राजस्‍थान जैसा ही है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर राजस्‍थान दूसरे स्‍थान पर है.