×

बीते 9 में से 8 टी20 मैच जीत चुका है पाकिस्‍तान, रमीज बोल बोले- इन दो परिवर्तन का मिला टीम को लाभ

पाकिस्‍तान की टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 10, 2021 3:55 PM IST

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपने ग्रुप स्‍तर के सभी मुकाबले जीतने वाली पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने बांग्‍लादेश दौरे पर (BANvsPAK) मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. बांग्‍लादेश की टीम टी20, टेस्‍ट सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Team) के अध्‍यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि बाबर आजम को मजबूत बनाने और मैदान पर खेलते वक्‍त बेफिक्र रवैया अपनाने के कारण ही पाकिस्‍तान को बीते दो महीने में इतनी सफलता मिली है. पाकिस्‍तान को बीते नौ टी20 मैचों में से आठ में जीत मिली है. टी20 विश्‍व कप में उन्‍हें सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

राजा ने पीसीबी डिजीटल से कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि नेतृत्व मायने रखता है. जब आप नेतृत्वकर्ता को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है. वह साहसी बन जाता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बाबर आजम और टीम से कहा कि वे परिणाम को लेकर चिंता न करें विशेषकर भारत के खिलाफ मैच से पहले. जैसे मैंने कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट का जीपीएस ठीक करना चाहता हूं. इसका मतलब था कप्तान को सशक्त बनाना और बेफिक्र क्रिकेट खेलना. इसी का नतीजा है कि आप टीम के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं.’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी. उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किये.