×

Ravi Shastri ने विश्‍व कप 2019 में तीन विकेटकीपर के चयन पर उठाए सवाल, 'रायडू-अय्यर को देना चाहिए था मौका'

भारत के मुख्‍य कोच के रूप में रवि शास्‍त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद खत्‍म हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 10, 2021 7:18 PM IST

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के चयन पर सवाल उठाए. शास्‍त्री का कहना है कि इस विश्‍व कप में भारत की टीम में तीन-तीन विकेटकीपर को जगह देना उन्‍हें सबसे ज्‍यादा अटपटा निर्णय लगा. विश्‍व कप में महेंद्र धोनी (MS Dhoni) के अलावा रिषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी गई थी. शास्त्री ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार को दिए इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि तीन विकेटकीपर के स्‍थान पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से किसी एक को जगह दी जा सकती थी. भारत की टीम ने इस विश्‍व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. नॉकआउट मैच में न्‍यूजीलैंड से हारकर भारत बाहर हो गया था.

रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “टीम चयन में मेरी कोई भूमिका नहीं होती है लेकिन तीन विकेटकीपर के चुने जाने से मैं खुश नहीं था. धोनी के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत को विश्‍व कप के‍ लिए चुने जाने के पीछे क्‍या लॉजिक हो सकता है.”

विश्‍व कप से करीब छह महीने पहले विराट कोहली ने बयान दिया था कि अंबाती रायडू इस मेगा इवेंट में भारत के लिए नंबर-4 पर खेलते हुए नजर आएंगे. वो भारत की नंबर-4 की पहली को सुलझा सकते हैं.

TRENDING NOW

शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “मैंने चयनकर्ताओं के काम में उस वक्‍त तक दखल नहीं दिया मुझसे फिडबैक नहीं मांगा गया. हां, आम चर्चा के दौरान भी मैंने अपना पक्ष रखा. तीन विकेटकीपर चुनने की जगह अंबाती रायडू या फिर श्रेयस अय्यर में से किसी एक भारत की विश्‍व कप टीम में जगह दी जानी चाहिए थी.”