×

Ravi Shastri ने बुक लांच विवाद पर किया पलटवार, बोले-यूके में सब कुछ तो खुला है...

Ravi Shastri ने एक सितंबर को बुक लांच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रवि शास्‍त्री पर सवाल उठा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 12, 2021 4:08 PM IST

Ravi Shastri hit back at Book Launch Controversy: इंग्‍लैंड दौर पर पांचवां टेस्‍ट नहीं खेला जा सका. भारतीय टीम में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लिया गया. हालांकि दूसरी ओर इंग्‍लैंड का मीडिया भारत पर यह आरोप ला रहा है कि रवि शास्‍त्री के बुक लांच प्रोग्राम के चलते टीम में कोरोना फैला. अब इस मामले में  शास्‍त्री ने पलटवार किया है.

भारतीय टीम के मुख्‍य कोच ने मिड-डे अखबार से बातचीत के दौरान कहा, “पूरा यूएके ओपन है. पहले टेस्‍ट से ही यहां कुछ भी हो सकता है.”

ओवल टेस्‍ट के दौरान रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी दौरान पता चला कि भरत अरुण,आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी इस वायरस के चलते संक्रमित हो गए हैं. इंग्लिश मीडिया ने उस वक्‍त भी शास्‍त्री पर सवाल नहीं उठाए लेकिन मैनचेस्‍टर टेस्‍ट नहीं होने के बाद उनका गुस्‍सा भारतीय मुख्‍य कोच पर उतरा.

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 10 सितंबर से भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में सीरीज का पांचवां टेस्‍ट मैच खेला जाना था लेकिन आठ सितंबर को हुए आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की रिपोर्ट में टीम के असिस्‍टेंट कोच योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बवाल मच गया. मैच से एक दिन पहले देर रात को पूरी टीम की कोविड रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए.

TRENDING NOW

ईसीबी का कहना है कि अगर सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं तो फिर मैनचेस्‍टर टेस्‍ट खेलने में भारत को क्‍या समस्‍या. भारत के पीछे हटने पर इंग्‍लैंड ने खुद को जीता घोषित करने की मांग की, जिसपर बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. अब मैच के नतीजे को लेकर ईसीबी ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है.