×

SA vs IND, 2nd ODI: वनडे फॉर्मेट में पहली बार स्पिनर के सामने 'शर्मसार' हुए Virat Kohli, नहीं खोल सके खाता

SA vs IND 2nd ODI, विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में पहली बार किसी स्पिनर ने शून्य के स्कोर पर आउट किया है. विराट कोहली दूसरे मुकाबले में अपना विकेट केशव महाराज को दे बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 21, 2022 3:46 PM IST

South Africa vs India, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सीरीज के पहले मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए. विराट कोहली डक पर आउट हुए. वह पांच गेंदों में अपना खाता नहीं खोल सके.

केशव महाराज को विकेट दे बैठे विराट कोहली

वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली 14वीं बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन उन्हें इस शर्मनाक आंकड़े के साथ पहली बार किसी स्पिनर ने पवेलियन लौटाया है. भारत की पहली पारी के 12.4 ओवर में विराट कोहली साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) की गेंद पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को अपना कैच थमा बैठे.

भारत टीम में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहला मैच गंवाने के बावजूद टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि साउथ अफ्रीका ने मार्को जेनसन की जगह सिसांडा मगाला को टीम में रखा है.

टीम इंडिया सीरीज में पीछे

TRENDING NOW

सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 31 रन से जीत दर्ज की. उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा और वेन डेर डुसैन के शतकों की बदौलत 296/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 365 रन की बना सकी थी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब उसके पास वनडे शृंखला अपने नाम कर सम्मान बचाने का मौका है.