This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
दोस्त की जान बचाने वाले 'ट्रैफिक पुलिसकर्मी' से मिलने पहुंचे Sachin Tendulkar, सोशल मीडिया पर लिखा 'इमोशनल मैसेज'
सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्होंने अपने दोस्त की जान बचाने वाले एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का आभार जताया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 20, 2021 9:24 PM IST

कुछ दिनों पहले महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक दोस्त एक्सिडेंट में घायल हो गया. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेंदुलकर के इस दोस्त की जिंदगी बचाई, जिसके लिए महानतम बल्लेबाज ने शुक्रिया अदा किया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सराहना करते हुए इमोशनल मैसेज लिखा, जो तेजी से वायरल होने लगा.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर यातायात पुलिस की सराहना करते हुए एक विस्तृत लेख साझा किया. तेंदुलकर ने इसका शीर्षक दिया- ‘ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है…’
उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ दिनों पहले मेरे करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई. भगवान की कृपा से वह अब बेहतर हैं. यह एक यातायात पुलिसकर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हुआ. उन्होंने (यातायात पुलिसकर्मी) समझदारी दिखाई. दुर्घटना में घायल मेरे दोस्त को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी नेयह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो.’’
Master Blaster meets Bestman on Field.
.@sachin_rt met and applauded PC Suresh Dhumse whose timely response helped Mr. Tendulkar’s friend get admitted to Nanavati Hospital after a road accident at Santacruz PStn Junction.#MumbaiPoliceForAll pic.twitter.com/isDXux0JoR
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 20, 2021
अपने दोस्त की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी से खुद सचिन तेंदुलकर मिलने पहुंचे. उन्होंने इसका जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं, जो कर्तव्य से परे दूसरों की मदद करते है. ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है. जनता को ऐसे सेवा करने वालो लोगों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए.’’
A heartfelt thanks to all those who go beyond the call of duty. pic.twitter.com/GXAofvLOHx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 17, 2021
TRENDING NOW
सचिन तेंदुलकर ने ना सिर्फ ट्रैफिक पुलिस सराहना की, बल्कि आम लोगों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील भी की है. तेंदुलकर ने निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने वालों को धन्यवाद देने की अपील की है.