×

SAW vs WIW: महिला वनडे मैच में Deandra Dottin का तूफान, 22 बाउंड्री की मदद से जड़े नाबाद 150 रन

SAW vs WIW, वेस्टइंडीज महिला टीम की सलमामी बल्लेबाज Deandra Dottin ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. वनडे मैच में डॉटिन ने 22 बाउंड्री की मदद से नाबाद 150 रन बना दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 29, 2022 12:57 PM IST

South Africa Women vs West Indies Women: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने वनडे मुकाबले में तहलका मचा दिया. डॉटिन ने 158 गेंदों की मदद से नाबाद 150 रन की पारी खेली. इस इनिंग में डॉटिन ने 18 चौके और 4 छक्के जड़े. डॉटिन ने इसी के साथ दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. वह वेस्टइंडीज की ओर से वनडे पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन चुकी हैं.

Stafanie Taylor अब भी नंबर-1

इस मामले में स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) टॉप पर मौजूद हैं. स्टेफनी ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी. वहीं डॉटिन साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 150 रन की इनिंग खेलकर दूसरे स्थान पर आ चुकी हैं.

डिएंड्रा डॉटिन की जबरदस्त पारी, वेस्टइंडीज ने बनाए 234 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने वर्षा बाधित इस मैच में 45.3 ओवर खेलकर 234/3 का स्कोर खड़ा किया. टीम ने 27 के स्कोर तक रशादा विलियम्स (1) और नाइट (12) का विकेट गंवा दिया था.

यहां से डॉटिन ने हैली मैथ्यू के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को संभाला. वेस्टइंडीज ने तीसरे विकेट के लिए 186 रन की साझेदारी की, जिसने वेस्टइंडीज को चुनौती पूर्ण स्कोर की ओर ला दिया.

मैथ्यू 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि डॉटिन ने नाबाद 150 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से शबनीम इस्माइल, क्लास और खाका को 1-1 सफलता हाथ लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

शुरुआत से लड़खड़ाई साउथ अफ्रीका, खराब मौसम ने बचाई हार

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 87 रन बना लिए थे, लेकिन मैच रद्द हो गया. साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. लॉरा वॉल्वार्डट महज 6 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद टीम संभल नहीं सकी.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका की ओर से तजमिन ब्रिट्स ने 32 और डी प्रीज ने नाबाद 19 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से करिश्मा रामहरक और हैली मैथ्यू ने 2-2 शिकार किए, जबकि कॉनेल को 1 विकेट हाथ लगा.