×

SL vs SA 3rd T20I: ‘हमारे पास बड़े नाम तो नहीं लेकिन मौजूदा SA किसी भी महान टीम को T20 WC में मात दे सकती है’

साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को उन्‍हीं की धरती पर टी20 सीरीज में हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 14, 2021 10:02 AM IST

SL vs SA 3rd T20I: श्रीलंका दौरे पर पहले दो टी20 मैच जीतकर सीरीज जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम के तेज गेंदबाज तबरेज शम्‍सी (Tabraiz Shamsi) टीम के प्रदर्शन से काफी उत्‍साहित है. अफ्रीकी टीम फॉफ डु प्‍लेसिस, इमरान ताहिर, एबी डीविलियर्स जैसे बड़े नामों के बिना ही आगामी टी20 विश्‍व कप में मैदान में उतरेगी. इसके बावजूद

स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को खिताब जीतने की उम्‍मीद है. वनडे सीरीज में 1-2 से मिली शिकस्‍त के बाद टेम्‍बा बावुमा की कप्‍तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने मेजबान श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया है. जीत के हीरो तबरेज शम्‍सी ने कहा, हम लगातार सीरीज जीत रहे हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह टीम बकवास है. मुझे लगता है कि हम काफी अच्छे हैं.

अफ्रीका ने रविवार को श्रीलंका को नौ विकेट से हराया. शम्सी ने कहा, लोग महान टीमों के बारे में बोलते हैं. यह टीम उनके बराबर है. हमारे पास उतने घरेलू नाम नहीं हो सकते हैं क्योंकि हमने उतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इसका मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ी उतने अच्छे नहीं हैं, यह सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खिलाड़ियों को कोई अच्छी तरह से जानता नहीं है.

शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आगे कहा, हम स्पिन के इतने ओवर फेंक रहे हैं क्योंकि हमारे पास इतने अच्छे स्पिनर हैं. यह बहुत अच्छा रहा है. हो सकता है कि पहले जब हम स्पिनिंग विकेट लेते थे तो हम स्पिनरों ज्यादा मौके नहीं देते थे. हमारे लिए यह नया बदलाव है. हमारे पास परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए खिलाड़ी हैं. हमारे पास टीम में तीन गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं हमार पास माक्रम जैसा गेंदबाज भी है और इसका मतलब है कि कप्तान मुझे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकता है.

TRENDING NOW

चाइनामैन शम्सी ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. शम्सी ने कहा, मैंने महसूस किया है कि मेरी भूमिका काफी अस्थिर है. अगर मैं विकेट नहीं लेता तो मुझे निराशा होती. मैंने महसूस किया है कि टीम जीतानो के लिए मुझे हमेशा विकेट लेने की जरूरत नहीं है. अगर लोग मुझे खेल रहे हैं सावधानी से खेल रहे हैं तो मैं कम रन दे कर भी ओवर निकाल सकता हूं.