×

SL vs WI Test: दिमुथ करुणारत्‍ने की आतिशी बल्‍लेबाजी के बाद फिरकी के जाल में फंसा विंडीज, 187 रन से जीता श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्‍ने ने पहली पारी में (SL vs WI Test) 147 और दूसरी पारी में 83 रन बनाए. वे मैन ऑफ द मैच बने.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 25, 2021 4:18 PM IST

SL vs WI Test Highlights: गॉल इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने वेस्‍टइंडीज पर 187 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मेजबान टीम की जीत के नायक दिमुथ करुणारत्‍ने रहे जिन्‍होंने पहली पारी के दौरान 147 और दूसरी पारी में 83 रन ठोककर मेहमानों के लिए वापसी काफी मुश्किल कर दी थी. इसके बाद रमेश मेडिस, लसिथ एम्‍बुलडेनिया की फिरकी के जाल में फंसकर वेस्‍टइंडीज को शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज करुणारत्‍ने ने 300 गेंदो पर 147 रन ठोक दिए. इसके अलावा पथुम निसांका ने 56, धनंजय डी सिल्‍वा ने 61 और दिनेश चांदीमल ने 45 रन बनाए. शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम ने पहली पारी के दौरान 386 रन बनाए.

जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम पहली पारी के दौरान 230 रन पर ऑल्‍आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 156 रनों की बढ़त मिली. क्रेग ब्रेथवेट ने 41 और काइल मेयर्स ने 45 रन बनाए. इसके अलावा जेसन होल्‍डर ने 36 और रहकीम कॉर्नवाल ने 39 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा ने चार विकेट निकाले.

SL vs WI Test Highlights: इसके बाद दूसरी पारी के दौरान श्रीलंका ने 191/4 पर पारी घोषित की. कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने इस बार 83 रन ठोक दिए. एजिलो मैथ्‍यूज ने नाबाद 69 रन बनाए. वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्‍य मिला लेकिन पूरी टीम 160 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

खासबात ये है कि दूसरी पारी के दौरान वेस्‍टइंडीज की टीम ने किसी प्रकार की चुनौती पेश नहीं की. महज 18 रन पर ही विंडीज ने अपने छह बल्‍लेबाजों के विकेट खो दिए थे. मैच के पांचवें दिन

नक्रुमा बोनर ने सर्वाधिक 68 और जोशुआ दा सिल्वा ने 54 रन बनाए. दूसरी पारी के दौरान रमेश मेंडिस ने पांच और लसिथ एम्‍बुलडेनिया को चार विकेट मिले.

TRENDING NOW