×

SL vs ZIM, 2nd ODI: Zimbabwe ने किया बड़ा उलटफेर, वनडे मैच में Sri Lanka को हराया

SL vs ZIM, 2nd ODI, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 22 रन से मात देकर वनडे सीरीज में बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 59 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जिम्बाब्वे ने 12 जीत हासिल की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2022 9:55 AM IST

Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd ODI: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच 18 जनवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. जिम्बाब्वे ने यह मुकाबला 22 रन से अपने नाम कर वनडे इतिहास में 12वीं बार शिकस्त दी. इसी के साथ एकदिवसीय सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच इसी स्टेडियम में 21 जनवरी को खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 302 रन बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में काइतानो और चाकाब्वा ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. काइतानो 26, जबकि चकाब्वा 47 रन बनाकर आउट हुए.

क्रेग इर्विन ने खेली कप्तानी पारी, लेकिन शतक से चूके

इनके पवेलियन लौटने के बाद कप्तान क्रेग इर्विन ने सीन विलियम्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन जुटाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इर्विन ने टीम के लिए सर्वाधिक 91 रन बनाए, जबकि सीन विलिम्स ने 48 रन की पारी खेली. इनके अलावा सिकंदर रजा ने 56 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओर से जेफरी वेंडरसे ने 3, जबकि नुवान प्रदीप ने 2 शिकार किए.

श्रीलंका की खराब शुरुआत

श्रीलंका की टीम 50 ओवरों में 280/9 से आगे नहीं बढ़ सकी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 63 के कुल योग तक उसने कुसल मेंडिस (7), पथुम निसांका (16), दिनेश चांडीमल (2) और चथित असलंका (23) के विकेट गंवा दिए.

दासुन शनाका ने जड़ा शतक, मगर टीम को नहीं दिला सके जीत

इसके बाद कामिंडु मेंडिस ने कप्तान दासुन शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी. मेंडिस 57 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शनाका ने चामिका करुणारत्ने के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की.

TRENDING NOW

चामिका 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शनाका ने 102 रन की पारी खेली, लेकिन उनका ये शतक टीम को जीत नहीं दिला सका. मेहमान टीम की ओर से तेदाई चतारा, ब्लेसिंग मुजारबानी ने 3-3 शिकार किए.