×

आर्थिक तंगी के चलते श्रीलंका से छिन सकती है Asia cup 2022 की मेजबानी, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट ?

एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद होना है. कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से टूर्नामेंट का आयोजन स्‍थगित हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 10, 2022 5:00 PM IST

Sri Lanka Economic Crisis: चार साल के लंबे इंतजार के बाद एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन इस साल श्रीलंका में होना तय है लेकिन खबरों की मानें तो टूर्नामेंट के वेन्‍यू में बदलाव हो सकता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के मौजूदा हालातों को देखते हुए एशिया कप के आयोजन स्‍थल में बदलाव होना संभव नजर आ रहा है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप का आयोजन 27 अगस्‍त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में होना है. हालांकि एशिया कप को कहां आयोजित किया जा सकता है इसे लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है. एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक के दौरान ही इस बाबत अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

श्रीलंका इस वक्‍त 70 साल के अपने इतिहास में सबसे बुरी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश में खाने पीने की जरूरी चीजों की खासी कमी है. पेट्रोल पंप पर ईंधन उपलब्‍ध नहीं है. श्रीलंका की सरकार देश भर में बिजली की आपूर्ति तक नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि श्रीलंका के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

TRENDING NOW

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. भारतीय टीम साल 2018 में हुए पिछले टूर्नामेंट के दौरान फाइनल मैच में बांग्‍लादेश को हराकर चैंपियन बनी थी. भारत के अलावा पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और श्रीलंका एशिया कप में हिस्‍सा लेते है. बीते दो सालों से इस टूर्नामेंट का आयोजन स्‍थगित होता जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते सभी देश इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं.