This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Sri Lanka vs India, ODI Series: पहले गंवाई सीरीज, अब श्रीलंका पर ICC ने ठोक दिया जुर्माना
SL vs IND, ODI Series: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब मेजबान टीम पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया है. जानिए आखिर क्या है वजह...
Written by India.com Staff
Last Published on - July 22, 2021 2:45 PM IST

Sri Lanka vs India, ODI Series: श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है. अब शृंखला का अंतिम मुकाबला 23 जुलाई को कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में खेला जाना है, जिसमें मेजबान टीम लाज बचाने के मकसद से उतरेगी. इस बीच आईसीसी ने श्रीलंका पर जुर्माना लगा दिया है. इस टीम पर दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर-रेट के चलते पेनल्टी लगाई गई है. श्रीलंकाई टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है, साथ ही आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में उसके खाते में से एक अंक से हटा दिया गया है. आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह प्रतिबंध तब लगाया जब दासुन शनाका की अगुवाई वाली घरेलू टीम को निर्धारित समय में एक ओवर पीछे पाया गया.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने की दशा में प्रति ओवर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.”
शनाका, जो एक समय अपनी अपेक्षाकृत अनुभवहीन टीम को उस मैच में भारत के खिलाफ एक बड़े उलटफेर की ओर ले जाने को थे, ने ओवर-रेट अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने संबंधी प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 275 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.
TRENDING NOW
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया और फिर 193 रनों पर उसके सात विकेट झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले चाहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर पासा पलट दिया. भारत की ओर से चाहर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बनाए. यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है. इसके अलावा मनीष पांडे ने 37, क्रूणाल पांड्या ने 35 रन जोड़े. कप्तान शिखर धवन के बल्ले से 29 रन निकले. श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसारांगा ने तीन विकेट लिए.