This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Manish Pandey की कप्तानी पारी, सुपरओवर में छक्के जड़कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया
Bengal vs Karnataka, Quarter Final 2: कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे को सुपरओवर में जीत दिलाई. इसके साथ कर्नाटक ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 18, 2021 8:51 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22, Bengal vs Karnataka, Quarter Final 2: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 19 सितंबर को बंगाल और कर्नाटक के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कर्नाटक में सुपर ओवर में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगाल ने भी निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए. मैच सुपरओवर तक पहुंचा, जहां कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपनी टीम को छक्के के साथ जीत दिलाई.
सुपरओवर में बंगाल ने चार गेंद में पांच रन पर दोनों विकेट गंवा दिए, जिसके बाद कर्नाटक के लिए मनीष पांडे ने पहली गेंद पर डबल और दूसरी बॉल पर छक्का जड़कर चार गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया, जिसके साथ कर्नाटक में सेमीफाइनल में जगह बना ली.
And it’s a Six from Manish Pandey 🔥👌
Karnataka Chased down 6 runs in 2 deliveries (Super over) and entered into the semi finals 👏#KARvBEN | #SMAT | #Karnataka pic.twitter.com/nSDHGsNyxP
— Ash MSDian™🦁💛 (@ashMSDIAN7) November 18, 2021
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक को 19 के योग पर शरत बीआर (4) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद मनीष पांडे ने 29 रन की पारी खेली, जबकि करुण नायर ने 29 बॉल में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मुकेश कुमार, आकाशदीप, सायन घोष, रितिक चटर्जी और शाहबाज अहमद ने 1-1 शिकार किए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की ओर से रितिक चटर्जी ने सर्वाधिक रन बनाए. रितिक ने 40 बॉल में 51 रन बनाए, जबकि रित्विक चटर्जी ने नाबाद 36 रन बनाए. कर्नाटक की ओर से दर्शन ने 3, जबकि जगदीश सुचित ने 2 विकेट अपने नाम किए.
TRENDING NOW
20 नवंबर को सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना विदर्भ से होगा, जबकि तमिलनाडु की टीम हैदराबाद से भिड़ेगी. ये दोनों मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने हैं.