×

T20 World Cup 2021: AFG vs PAK मैच से पहले Rashid Khan की फैन्स से अपील, मैच का लुत्फ लें, झगड़े नहीं

राशिद खान के दोनों देशों के फैन्स से अपील की है कि वे मैच को मैच की तरह लें और आपस में लड़े-झगड़े नहीं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 28, 2021 11:07 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शुक्रवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. फैन्स के बीच अब यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रंग लेने लगा है. दोनों टीमें आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में जब आमने-समाने थीं, तब दोनों देशों के प्रशंसक मैच के दौरान ही आपस में भिड़ गए थे. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मुकाबले से पहले फैन्स से अपील की है कि इस बार वह सिर्फ खेल का लुत्फ लें और आपस में झगड़े नहीं.

इस मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को संबोधित करने आए राशिद ने दोनों टीमों के प्रशंसकों से शांति रखने और मैच का लुत्फ उठाने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अपनी टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के अंत में प्रशंसकों के बीच हुई झड़प को याद करते हुए यह अपील की.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 29 जून 2019 को हुए मुकाबले के दौरान लीड्स के हैडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के बाहर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच झड़प हुई थी जब उस क्षेत्र में एक विमान उड़ता देखा गया था, जो आसमान में ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय’ बैनर लहरा रहा था.

मैच के पहले हाफ के दौरान उस हिंसक झड़प के कई वीडियो सामने आने के बाद इन लोगों को मैदान से बाहर निकाला गया. राशिद ने कहा, ‘वर्ल्ड कप 2019 मैच के बाद जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. लेकिन सभी प्रशंसकों से आग्रह है कि जो भी हुआ वह खत्म हो चुका है. अंत में यह मुकाबला देशों को एकजुटता देगा और उन्हें एक साथ लाएगा, इस तरह की दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए.’

यह दिग्गज स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर बोल रहा था. ये दोनों टीमों पिछली बार आईसीसी प्रतियोगिता में 2019 में आमने सामने थीं और पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

TRENDING NOW

राशिद ने कहा, ‘निश्चित तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा मुकाबला होता है, जब हम 2018 में एशिया कप में खेले थे तब भी ऐसा ही था. और 2019 वर्ल्ड कप में भी. लेकिन इस मैच को मैच की तरह रखना चाहिए. यह सभी प्रशंसकों से आग्रह है कि शांति रखें और मैच का लुत्फ उठाएं. जो टीम उस दिन बेहतर खेलेगी वह जीतेगी.’