AUS vs SL LIVE Streaming , T20 World Cup 2021: यहां देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
T20 World Cup 2021, Australia vs Sri Lanka 22nd Match, Super 12 Group 1 Live Cricket Streaming.
Aus vs SL Live Streaming, T20 World Cup 2021, Australia vs Sri Lanka 22nd Match: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का 22वां मैच खेला जाना है. श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था, लेकिन इस बार उसे क्वालीफायर्स में खेलना पड़ा,जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा. इसके बाद उसने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया. दूसरी तरफ अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ही संघर्ष करना पड़ा था. उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था.कब और कहां खेला जाएगा Australia और Sri Lanka के बीच मैच?ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में 7.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस इससे आधा घंटा पहले होगा.कहां देख सकेंगे Australia vs Sri Lanka मैच का Live Telecast?आप विश्व कप मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी और इंग्लिश देख सकेंगे.कहां देखें Australia vs Sri Lanka मैच की live streaming?इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.Australia और Sri Lanka की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?ICC T20 World Cup, Australia Squad: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा.ICC T20 World Cup, Sri Lanka Squad: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल जनित परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश थेकशाना और बिनुरा फर्नांडो.
Also Read
- भारत के अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर, यह जीत टी-20 विश्व कप में हमें...
- जो मिताली, हरमनप्रीत नहीं कर पाईं वो शेफाली ने कर दिखाया, महिला टीम ने जीता U19 वर्ल्ड कप
- भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, BCCI ने किया 05 करोड़ के इनाम का ऐलान
- IND vs ENG, Final Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें IND Vs ENG फाइनल मैच
- U19 WC फाइनल से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें PHOTOS
COMMENTS