×

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021: किसी ने कहा था बूढ़ा, किसी ने नाकाम.... अब David Warner की वाइफ ने दिया करारा जवाब

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021: एक वक्त ऐसा भी था, जब डेविड वॉर्नर को कमतर आंका जा रहा था. आईपीएल में उन्हें कई मुकाबले में ड्रॉप किया गया...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2021 9:52 PM IST

T20 World Cup 2021, New Zealand vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया ने 14 नवंबर को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की. यह ऑस्ट्रेलिया का टी20 फॉर्मेट में पहला टाइटल रहा. ना सिर्फ फाइनल मुकाबले में, बल्कि इस पूरे टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 38 बॉल में 7 बाउंड्री की मदद से 53 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट 7 पारियों में 48.17 की औसत से 289 रन बनाए. वॉर्नर ने इस दौरान 10 छक्के और 32 चौके जड़े. वॉर्नर ने टी20 विश्व कप-2021 में 3 फिफ्टी ठोकी. इस विश्व कप बेहतरीन प्रदर्शन के चलते डेविड वॉर्नर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

एक वक्त ऐसा भी था, जब डेविड वॉर्नर को कमतर आंका जा रहा था. आईपीएल में उन्हें कई मुकाबले में ड्रॉप किया गया, लेकिन जब बात देश के लिए वर्ल्ड कप जिताने की आई, तो वॉर्नर ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया.

एक तरफ वॉर्नर ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है, वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने सोशल मीडिया के जरिए डेविड वॉर्नर के आलोचकों पर तंज कसा है. कैंडिस वॉर्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई.”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप-2021 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर इतिहास रच दिया.