×

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: Australia ने लगाई छलांग, मुश्किल में फंसा Bangladesh

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड टॉप पर मौजूद है. इस टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 29, 2021 10:05 AM IST

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Aus vs SL) को सुपर-12 के मुकाबले में 7 विकेट से करारी मात दी है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को अधिक मजबूत कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है.

सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड टॉप पर मौजूद है. इस टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का समीकरण भी ठीक ऐसा ही है, लेकिन नेट रेनरेट के चलते दोनों टीमें पहले और दूसके स्थान पर हैं. इस ग्रुप से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. दोनों टीमों के 2-2 मैच हो चुके हैं.

सुपर-12, ग्रुप-1

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3.614
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +0.727
साउथ अफ्रीका 2 1 1 0 0 2 +0.179
श्रीलंका 2 1 1 0 0 2 +0.416
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -1.655
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550

ग्रुप-2 की अंकतालिका पर नजर डालें, तो पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच जीते हैं. इस टीम ने भारत को 10 विकेट, जबकि न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी है. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मजबूत दावा पेश करती नजर आ रही है. वहीं दूसरे पायदान पर अफगानिस्तान मौजूद है, जिसने स्कॉटलैंड पर 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की है.

सुपर-12, ग्रुप-2

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 0.550
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
भारत 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 2 0 3 0 0 0 -3.562

तीसरे स्थान पर नामीबिया की टीम पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड और भारत उससे भी पीछे है. हालांकि अगले कुछ दिनों में समीकरण बदलने के पूरे आसार हैं. भारतीय टीम अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है, जबकि स्कॉटलैंड शुरुआती दोनों मैच गंवाकर अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है.

TRENDING NOW

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है, जहां दोनों टीमों की किस्मत तय होगी. पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फंस चुकी हैं.