×

T20 World Cup 2021 Points Table: सेमीफाइनल की 'तीसरी टीम' कंफर्म, अब भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ीं

T20 World Cup 2021 Points Table: इस विश्व कप 10 और 11 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके बाद 14 नवंबर को खिताबी मुकाबला होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2021 11:53 PM IST

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: टी20 विश्व कप-2021 में 6 नवंबर को ग्रुप-1 के मुकाबले खेले गए, जिससे स्पष्ट हो गया कि इस ग्रुप से कौन-कौन सी टीमें अगले दौर में पहुंच रही हैं. आज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, जिसके बाद अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड (England vs South Africa) को 10 रन से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 189 रन बनाए. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड की टीम को 131 रन तक रोकना था, जिसमें साउथ अफ्रीका नाकाम रहने के बाद अगले दौर से बाहर हो गया. इसी के साथ इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.

इस विश्व कप 10 और 11 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके बाद 14 नवंबर को खिताबी मुकाबला होगा. सेमीफाइनल में चार टीमों ने हिस्सा लेना है. इंग्लैंड, पाकिस्तान और अब ऑस्ट्रेलिया ने अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है. अब ग्रुप-2 से भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच शेष एक टिकट पाने की लड़ाई है.

ग्रुप-1 से इंग्लैंड 5 में से 4 मैच जीतकर टॉप पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इतनी ही जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. साउथ अफ्रीका का समीकरण भी ठीक ऐसा ही रहा, लेकिन नेट रन रेट ने तीनों टीमों को पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर रखा. इस ग्रुप से बांग्लादेश एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सका. यह टीम छठे स्थान पर रही.

ग्रुप-1

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 5 4 1 0 0 8 +2.464
ऑस्ट्रेलिया 5 4 1 0 0 8 +1.216
साउथ अफ्रीका 5 4 1 0 0 8 +0.739
श्रीलंका 5 2 3 0 0 4 -0.269
वेस्टइंडीज 5 1 4 0 0 2 -1.641
बांग्लादेश 5 0 5 0 0 0 -2.383

ग्रुप-2 में रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. यहां से पाकिस्तान शुरुआती चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की जंग जारी है. न्यूजीलैंड ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं और यह टीम दूसरे पायदान पर मौजूद हैं, जबकि भारत 4 में से 2 मैच अपने नाम कर तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है.

ग्रुप-2

TRENDING NOW

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेरनरेट
पाकिस्तान 4 4 0 0 0 8 +1.065
न्यूजीलैंड 4 3 1 0 0 6 +1.277
भारत 4 2 2 0 0 4 +1.619
अफगानिस्तान 4 2 2 0 0 4 +1.481
नामीबिया 4 1 3 0 0 2 +1.851
स्कॉटलैंड 4 0 4 0 0 0 -3.494

अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान पर निर्भर रहना होगा. 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीतता है, तभी भारत के लिए सेमीफाइनल की राह खुलेगी. भारत को 8 नवंबर को नामीबिया से सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में उसी हिसाब से जीत दर्ज करनी होगी.